निगम के इस अधिकारी ने अपने चहेते को दिया नियम विरुद्ध फ्लेट ,,,दो फ्लैटों को जोड़कर विलासिता के बना लिए सब व्यवस्था

बिलासपुर/कहते हैं अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान ,,कुछ इसी तरह निगम के एक नामी अधिकारी ने अपने एक चहेते पर इतना मेहरबान  है कि इस अधिकारी ने सारे नियम कानून को ताक में रखकर फ्लैट दे दिया है इतना ही नहीं इन्होंने दो फ्लैटों के जोड़कर आलीशान व्यवस्था कर दिया है वही ऐशो आराम के लिए एसी,महंगे टाइल्स समेत सारी व्यवस्था कर दी है ,वही निगम के ही कुछ अधिकारियों को यह मेहरबानी किरकिरी लगने लगा है और कई तरह के बाते करने लगे हैं कहने वाले यहां तक कह रहे हैं कि साहब के ऐशो आराम  व्यवस्था इसी चहेते के चलते हो जाता हैं ।
बताया जा रहा है कि इन चहेतों की खाने पीने और अन्य व्यवस्था साहब ही करते हैं ,वैसे कहने वाले तो और भी बहुत कुछ कहते है पर साहब का मानना है,,, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना ….

You missed