एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत जिला रोजगार कार्यालय में रोपे गए पौधे …उपसंचालक के नेतृत्व में लगाये गये पौधे

बिलासपुर, 15 जुलाई 2024/ जिला रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में एक वृक्ष मां के नाम अभियान चलाकर पौधरोपण किया गया।

आज रविवार को विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने फलदार छायादार पौधे लगाये गये। इसमें मां श्रीमती फूल देवी के नाम ए सी पहारे ने पौधे लगाये इसी तरह मां स्व गोदावरी देवी गौरहा के नाम राजेंद्र गौरहा ने ,स्व दाऊ लाल साहू के नाम जगीता साहू ने,स्व,शकुंतला देवी एवं प्रेमलता देवी के नाम अंजू शुक्ला ने ,स्व गोपिका चौरसिया के नाम अर्पणा चौरसिया ने, स्व दादी लैनी देवी यादव के नाम अजय यादव ने ,स्व वृन्दा बाई देवांगन के नाम विजय देवांगन ने, स्व दादी अनुज कंवर के नाम भँवर सिंह कंवर ने,स्व शान्ति बाई नेताम के नाम नंदिनी नेताम ने और चंद्र वली कैवर्त ने कार्यालय परिसर एवं आसपास पौधे रोपे ।

एक वृक्ष मां के नाम अभियान के संदर्भ में उपसंचालक ए सी पहारे ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने परिजनों के नाम जो इस संसार में नही है अथवा जीवित है कम से कम प्रति व्यक्ति एक पौधे रोपे जाते है तो निश्चित रूप से इसका लाभ कई वर्षों तक हमारी पीढ़ियों को निश्चित तौर पर मिलेगा ,आज के कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ एक वृक्ष मां के नाम पौधे रोपे ।
