Proud-आदर्श ने CA बनकर माता ,पिता समेत क्षेत्र का नाम किया रौशन, …बिलासपुर चकरभाठा के एन.के. चिरानिया के है सुपुत्र

Bilaspur. जिस उम्र में युवा करियर बनाने की सोचते हैं, उस उम्र में कोई CA बन जाता है. ये सफल कहानी है आदर्श चिरानिया की. उम्र महज 23 साल पर उपलब्धि बहुत बड़ी है. दरअसल, देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक CA का रिज़ल्ट जारी हो गया है. इसमें देश के छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर चकरभाठा में रहने वाले एन.के. चिरानिया के सुपुत्र आदर्श चिरानिया चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) बन कर क्षेत्र , समाज और अपने  माता,पिता और अपने परिवार का नाम रौशन किये हैं ,जिस एग्जाम को पास करना एक सपना जैसा होता है, उसको अपने प्रयास में क्लियर कर बहुत कम उम्र में CA बन गए. वही इस सफलता का श्रेय आदर्श चिरानिया ने अपने माता ,पिता को दिया है ,यहां से हुई प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा , आदर्श ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर एमवीएम, मंगला से 12 वीं तक हुई , वही ग्रेजुएशन-जे.पी.वर्मा गवर्नमेंट कॉलेज से किये ,ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स बिलासपुर में  विद्या नगर सीए फाउंडेशन कोचिंग- टावरी सर के मार्गदर्शन में  सीए इंटरमीडिएट कोचिंग- ऑनलाइन इन्होंने किया, आदर्श ने बताया कि कैसी भी कठिनाई हो हमे अपना मकसद और धैयय से पीछे नहीं हटना है इसमें कठोर परिश्रम लग सकता है मैने स्वंय ही रोजाना 7 से आठ घंटे हर परिस्थिति में पढ़ाई किया , उन्होंने बताया कि  आगे वे चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर प्रैक्टिस शुरू करना चाहते हैं.बेटे आदर्श कि सफलता पर  के पिता एन.के. चिरानिया ने कहा कि मैं भी अकाउंटिंग से जुड़ा हूँ पर मैंने बेटे को बायोलॉजी लेकर पढ़ने और डॉक्टर बनाने का सोंचा था पर आदर्श ने सीए बनना ही एक मात्र उद्देश्य रखा था जिसे आज पूरा कर दिया  । आदर्श चिरानिया की माँ  मोनिका चिरानिया ने अपने बेटे की सफलता पर अपनी दी हुई तालीम पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि मुझे  बेटे पर पूरा विश्वास था उन्होंने बताया कि आदर्श शुरू से
ही पढ़ाई के प्रति आगे रहा उसे कभी भी बहुत ज्यादा प्रेशर या बोलना नही पड़ा । आदर्श चिरनिया ने CA की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बताया कि सीए कोर्स एक मैराथन की तरह है, इसलिए अपने आप पर विश्वास बनाए रखना, अपने अध्ययन में निरंतरता बनाए रखना और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धैर्य रखना आवश्यक है. सीए फाइनल परीक्षा के लिए आर्टिकलशिप के साथ अपनी अध्ययन दिनचर्या का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है.आदर्श चिरनिया के CA इस बड़ी सफलता पर पूरा परिवार खुश है. आदर्श ने परिवार समाज के साथ अपने स्कूल कालेज गुरुजनों समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

You missed