बिलासपुर- “मनखे मनखे एक समान” का संदेश देने वाले छतीसगढ़ के महान संत शिरोमणि एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जयंती के अवसर पर आज प्री मेट्रिक छात्रावास जरहाभाठा मंदिर चौक से  विशाल शोभायात्रा एवँ रैली सतनामी समाज द्वारा  निकाला गया ,इस दौरान विशाल शोभा यात्रा एवँ रैली का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल टाह ने रैली का स्वागत किया, आज यह शोभायात्रा एवं रैली महाराणा प्रताप चौक होते हुए महंत बाड़ा पहुँची इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल टाह जी गणेश चेलकर राजेश्वर सोनी गिरीश पाटले सुरेश दिवाकर डिकेश डहरिया उपस्थित थे ।

You missed