सूर्यवंशी समाज का महत्वपूर्ण फैसला ..एक परिहा एक समाज …. शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा का समाज हित में ऐतिहासिक निर्णय!
बिलासपुर/सूर्यवंशी समाज ने संविधान और क़ानून को परिपालन में समाज हित में एक बड़े फैसले लिये है ,इसमें शिवनाथ मार्ग वार्ड क्रमांक 21 बिलासपुर में एक परिहा एक समाज रहने का फैसला लिया है वही कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये है जो इस प्रकार है:-
1. मृत्यु भोज पूर्ण रूप से स्वयक्षित, बाहर से आए मेहमानों के लिए उचित व्यवस्था,
2. सालो से अलग किए सताए हुए समाज के लोगों को परिहा में स्थान दिया जाएगा,
3. शिक्षा को विशेष स्थान दिया गया जिससे लोग जागरूक हो सके,
4. महिलाओं,बच्चों, बुजुर्गों क़ी सुरक्षा और उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए विशेष महत्व दिए जाने निर्णय लिए गए,
5. जागरूकता के लिए मोबाईल के साथ साथ पुस्तक पढ़ने का भी आग्रह किया गया,
6. मृतक परिवार को परिहा कि ओर से तत्काल 2 हजार रुपए नकद धनराशि दिए जाने निर्णय लिया गया,
7. माता – पिता के साथ साथ बड़े बुजुर्गो को विशेष स्थान दिया जाने निर्णय लिया गया,
8. पूर्वजों के नाम पर स्थाई पहचान बनवाने की पहल एवं सामाजिक पदाधिकारियों के साथ साथ राजनीति में रहकर समाज को सही मार्ग दर्शन देने वालों को भी विशेष स्थान
9. समाज में चल रहे पुराने कुरीतियों को दूर करने का भरपूर प्रयास किया गया, जैसे मृत्यु उपरांत कफन पर पूर्ण प्रतिबन्ध कफन के बदले दुखी परिवार को आर्थिक मदद के लिए नगद का प्रावधान रखा गया,
10. शादी उपरांत पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया,
11. मृत्यु उपरांत मुंडन कार्यक्रम स्वयक्षित किया गया एवं मौत मिट्टी या शोक कार्यकर्मो में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध किया गया, मौत मिट्टी में शराब पिए पाए गए तो उस व्यक्ति आर्थित दंड दिया जाएगा,
12. बच्चे के जन्म के उपरांत छट्टी कार्यक्रम भी स्वयक्षित किया गया!
13. परिहा कि ओर से पढ़े लिखें काबिल बच्चों को हर वर्ष स्कॉलर शिप देकर मनोबल बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी!
14. शादी विवाह (बरात) कार्यक्रम दिन में हो एवं बारात में D J. प्रतिबन्ध हो एवं बारात कम से कम लोग जाएं इस पर भी चर्चा करके प्रस्ताव लाया गया, ताकि समाज में लड़ाई झगडे कम हो,
15. समाज में फ़ैल रहें अन्धविश्वास को दूर करने के लिए छः छः महीने में दिल्ली कि एक्सपर्ट वैज्ञानिकों कि टीम बुलाकर अंधविश्वास को दूर करने एवं जागरूकता का प्रचार किया जाएगा!
स्वतंत्रता का मतलब बताते हुए, समाज हित में और बहुत सारी कुरीतिओं को बंद कर भारत देश के संविधान के साथ कदम से कदम चलने का निर्णय लिया गया!
शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा बिलासपुर के सूर्यवंशी समाज के एक परिहा ने कहा देश, प्रदेश, जिला, शहर सूर्यवंशी समाज के हम साथ थे है और रहेंगे! सूर्यवंशी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे अच्छे बुरे दिन आते जाते रहेंगे हम सूर्यवंशी समाज के साथ है!
इतिहास का नया अध्याय लिखा गया!
बैठक में पुरुषो के साथ साथ महिलाओं ने भी भाग लिया, सभी ने मिलकर लिए फैसले बैठक में उपस्थित शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा बिलासपुर सूर्यवंशी समाज के समस्त महिला, पुरुष नए परिहा सूर्यवंशी समाज क़ी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रकाश (सेठी) रात्रे, सुधीर रात्रे, “काशीराम रात्रे” पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमैन नगर पालिक बिलासपुर (छ. ग.) राजेश रात्रे, दीपक रात्रे, दिलीप सेंगर, सुनील रात्रे, सौरभ रात्रे, राकेश रात्रे, सरवन रात्रे, कियांशु रात्रे, निखिल रात्रे, राहुल रात्रे (आश्वनी) राजा रात्रे, शेखर रात्रे, अमन रात्रे, योगेश रात्रे, हनी रात्रे, बालाजी रात्रे, श्रीमती जानकी रात्रे, श्रीमति साधन रात्रे, श्रीमती राजकुमारी रात्रे, श्रीमती चन्द्रिका रात्रे, सावित्री रात्रे, गायत्री रात्रे, गुलाबा रात्रे, उतरा सावित्री रात्रे, रात्रे, कृष्णा रात्रे, गौरी, रेखा रात्रे, लक्ष्मी रात्रे, स्नेहा रात्रे, रानी रात्रे, जया रात्रे, ज्योति रात्रे, कविता रात्रे, लता रात्रे, कृतिका रात्रे, और बड़ी संख्या में सूर्यवंशी समाज के एक परिहा के लोग उपस्थित हुए!

