बिलासपुर जिले के युवा यादव समाज के जिलाध्यक्ष अमित यादव आज स्वर्गीय हर्षित यादव के गृह ग्राम बेलगहना पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के हालचाल की जानकारी ली और स्वर्गीय हर्षित यादव के पिता,जयप्रकाश यादव को न्याय व प्रशासन से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।आपको बता दें कि बीते दिनों मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 15 वर्षीय हर्षित यादव की तबीयत खराब हो गई थी और इलाज के अभाव में उसकी जान चली गई थी। इस घटना के बाद परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था, आरोप था कि विद्यालय ने न तो समय पर इलाज की व्यवस्था की और न ही परिवार को बच्चे की तबियत खराब होने की सूचना दी।यादव समाज के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि अब तक न तो स्कूल प्रशासन और न ही शासन-प्रशासन से कोई मदद मिली है। उन्होंने बताया कि वे सोमवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बिलासपुर कलेक्टर से उचित न्याय के लिए ज्ञापन देने जाएंगे। इस मौके पर अनिल यादव (अध्यक्ष, युवा अखिल भारतीय यादव समाज)धनंजय यादव, सुजीत यादव,चमन यादव,संजय यादव (अध्यक्ष यादव समाज सिरगिट्टी)सहीत समाज के लोग मौजूद रहें।

