सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्ड्री में क्रिसमस डे व नव वर्ष समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ प्रातः विशेष सभा आयोजित कर किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की भव्य प्रस्तुति दी गई । इसके अंतर्गत ईसा मसीह के प्रार्थना  गीत व मनमोहक नृत्य के साथ क्रिसमस से संबन्धित प्रश्नोतरी भी पूछे गये जिसमें  बच्चो के अलावा शिक्षको ने भी भाग लिया । सभा में  ईशा मशीह के जन्मोत्सव की नयनाभिराम जीवंत झाँकी सभी के आकर्षण का केंद्र रहा । इस  अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार दाश ने क्रिसमस व नव वर्ष शुभकामनायें देते हुये अपने उद्बोधन में कहा की हमें ईशा मसीह के बताए हुये मार्ग पर सदैव निर्भय हो कर चलना चाहिए तथा मानवता के प्रति संवेदनशील रहकर प्रेम , त्याग और भाईचारा का व्यवहार निरंतर करना चाहिए । उन्होंने बताया कि  इस क्रम में सांदीपनी नर्सिंग महाविद्यालय उपप्राचार्य श्रीमती सन्खातिर सेलवी ने बच्चो को इशु की तरह सभी प्राणियों के कल्याण हेतु दया , करुणा का भाव की बात कही ।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के छात्र संदीप भूषण व अपूर्वा सिंह ने किया ।

You missed