श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को प्रिंसिपल सुप्रिया ए पी ,असिस्टेंट डायरेक्टर श्री शमंत राय,प्रभाकर पटनायक ,लेखाश्री पटनायक , वाइस प्रिंसिपल, स्कूल की सचालक सहित शिक्षको ने सम्मानित किया गया ,सेंट जेवियर स्कूल के व्यापर विहार ब्रांच उक्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जैसा कि श्री राम भक्त सेना का गठन ही सेवा के लिए किया गया है इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि हमारे  द्वारा किये गए कार्यों को सराहा जा रहा है और हमको शिक्षण के मंदिर में सम्मानिन किया गया है । श्री पकंज  त्रिपाठी ने यह भी बताया कि श्री राम भक्त सेना का गठन समाज सेवा व जरूरत मंदो ग़रीबों एवं आम जनता की सेवा करने के लिए ही किया गया है । हमारा हमेशा से प्रयत्न रहता है कि  हम जितना हो सके जरूरत मंदो की सेवा कर सके । करोना काल त्रासदी का एक ऐसा समय था जब सभी को किसी ना किसी रूप में मदद की  आवश्यकता थी। जहां अपने ही अपनों  से मिलने से कतरा/डर रहे थे।चारों तरफ डर व भय का माहौल बना हुआ था । ऐसे में श्री राम भक्त सेना ने आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाया और आगे भी इसी प्रकार सेवा का कार्य जारी रहेगा । सेंट जेवियर स्कूल के द्वारा श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी , नीतीश राज साहू, मोनू मिश्रा एवं शुभम सिंह का  सम्मान किया गया  ।

You missed