
बिलासपुर , आज 15 दिसंबर को स्थानीय मोहन्ती उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्राओ को शासन के आदेशानुसार कोविड-19 के विभिन्न स्वरूपों से बचाव हेतु विशेष वैक्सीन कैंप लगा कर 15 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीन कैंप में पंजीकरण व्यवस्था, टोकन व्यवस्था तथा अनुशासन की सुचारू व्यवस्था विद्यालय द्वारा की गयी। वेक्सिनेशन की जानकारी देते हुए शाला की प्राचार्या श्रीमती ए. लाल ने बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 11जनवरी 2022 को 125 छात्राओ को सफलता पूर्वक टीकाकरण किया गया था वही द्वितीय चरण में आज 15 जनवरी को संभावित 100 छात्राओ को टीकाकरण किया जा रहा है
प्राचार्या ने आगे बताया कि जिस प्रकार से पूरी दुनियां में एक फिर से कोविड-19 के केसों में वृद्धि हुई है, वह काफी चिन्ताजनक है। हमारे लिये हमारे विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। टीकाकरण के इस कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती ए. लाल ,श्रीमती आशा द्विवेदी (शिक्षिका), श्री विनीत बरगाह (शिक्षक) का योगदान रहा।वही टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम में सुश्री रूपा कुमार एवं सुश्री आरती यादव की उपस्थिति रही।

