छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदी एक माह विलंब से प्रारंभ किया गया एवं राज्य सरकार के किसानों के प्रति उदासीनता की वजह से प्रदेश के किसान परेशान है।

छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा भाजपा जिला पदाधिकारियो ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए निम्न मांग किया गया।
1. शासन द्वारा धान खरीदी हेतु मात्र 2 माह दिसंबर और जनवरी की समय सीमा नियत की गई है। जिसमें गत 28 ऋ29 दिसंबर और जनवरी के दूसरे सप्ताह में बेमौसम बारिश होने के कारण खरीदी प्रभावित हो गई है। जिसके कारण प्रदेश भर के लगभग एक तिहाई से ज्यादा किसान अभी तक अपनी उपज की बिक्री नहीं कर पाए हैं। चूंकि धान खरीदी हेतु समय बहुत कम (मात्र 9 दिन) बचा है, ऐसी स्थिति में किसानों को धान बिक्री के लिए परेशान होना वाजिब है और उस से परेशान होकर किसान अपने धान को औने पौने दर पर विक्रय करने हेतु मजबूर हो रहे हैं। अतः किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अनुरोध है कि धान खरीदी की समय सीमा में एक माह की अतिरिक्त वृद्धि किए जाने हेतु सरकार को निर्देशित करने की कृपा करेंगे।
2. बेमौसम बारिश के कारण रबी फसलें यथा चना सरसों, लाख-लाखड़ी आदि का भारी नुकसान होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें व्याप्त हो गई है। अस्तु आग्रह है कि राज्य सरकार को आप निर्देशित करें कि भू राजस्व संहिता की धारा (6 4) के तहत राज्य सरकार प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की तत्काल घोषणा करे एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के क्षति का आंकलन करा कर मुआवजा दिलाने की कृपा करेंगे।
3. चालू रबी फसल के लिए किसानों को यूरिया, डीएपी, पोटाश जैसे खाद के लिए भटकना पड़ रहा है अतः खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
4. शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव समयावधि में नहीं हो रहा है। नियमानुसार बफर लिमिट से ज्यादा धान भंडारित होने पर 72 घंटे के अंदर परिवहन किए जाने की अनिवार्यता है किंतु उसका पालन वर्तमान सरकार द्वारा विगत प्रत्येक वर्षों में नहीं किया जा रहा है जिसके कारण भारी शोर्टेज आने से सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन कमजोर होती जा रही है। अतः आग्रह है कि सरकार को धान खरीदी नीति के अनुसार धान का उठाय किए जाने हेतु निर्देशित करने की मांग किया गया है वही मांग 10 दिवस के अंदर पूर्ण करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने की बात कही गई हैं मांग पूरी नही होने की दशा में भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है ज्ञापन देने प्रमुख रूप से मोहीत जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा,दुर्गा कश्यप अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा,बी पी. सिंह- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, मनीष कौशिक – जिला महामंत्री किसान मोर्चा अभिजीत पाण्डेय – जिला मंत्री किसान मोर्चा प्रदीप शुक्ला जिला महामंत्री,प्रवीण दुबे प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ,तामेश्वर कौशिक जिला सहकारिता प्रकोष्ठ लखन पैकरा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा उपस्थित रहे।
