दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। विगत दिनों जेड.आर.यू.सी. सी की बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा चालू करने का मुद्दा उठाया था। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने रविवार से एमएसटी की सुविधा फिर से चालू करने आदेश जारी कर दिए हैं। हजारों रेल यात्रियों को एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलने लगेगी।

जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर, और नागपुर रेल मंडल के यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी। अनरिजर्व कोच में एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलेगी।

You missed