छत्तीसगढ़ में अब सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन काम करना होगा। अब महीने के हर शनिवार को अवकाश रहेगा। बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए हर हफ्ते पांच कार्य दिवस प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्रालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि पांच दिन के कार्य दिवस से दैनिक वेतन भोगियों का नुकसान हो सकता है। इन कर्मचारियों को उनकी उपस्थिति के हिसाब से मानदेय मिलता है। जब कार्यालय ही पांच दिन खुलेंगे तो हर सप्ताह एक दिन के मानदेय का नुकसान उनको
उठाना पड़ेगा।

You missed