बिलासपुर-छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक संभागीय शाखा के शाखा प्रबंधक छोटे लाल यादव सेवानिवृत्त हो गए. उन्होंने शहर में ही एक छोटे पद पर अपेक्स बैंक में सेवाएं प्रारंभ की थी| वे 33साल के दीर्घकालीन सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए ,अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैंक बैजनाथ चंद्राकर  ने दूरभाष से छोटे लाल यादव को स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना के साथ शुभकामनाएं दी. | वहीं नवनियुक्त संभागीय शाखा प्रबंधक हेमंत चंद्राकर को बेहतर कार्य का दायित्व निर्वहन की शुभकामनाएं दी. नवनियुक्त शाखा प्रबंधक हेमंत चंद्राकर का स्वागत अपैक्स बैंक परिवार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर आलोक यादव, सहायक प्रबंधक अर्चना तिवारी, सहायक प्रबंधक निलेश यादव, लेखा अधिकारी बृज किशोर साहू, विजय कांत जायसवाल, रंजना यादव, सामान्य सहायक सौरव मिश्रा, शिव कुमार बघेल, श्री राम त्रिपाठी, राधाकृष्ण पांडे, भोज प्रसाद जांगड़े, सरयू पंकज, विनीत नायक, महेंद्र चंद्राकर, दुर्गेश उपस्थित रहे।

You missed