शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायन राय राकेश शर्मा,देवेंद्र सिंह,तरु तिवारी ,समीर अहमद,रामलाल साहू,गीता श्रीवास,लक्ष्मी जांगड़े,लक्ष्मण देवांगन को कांग्रेस की डिजिटल सदस्य बनाये , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि अनिल टाह ,देवेंद्र सिंह, और समीर अहमद ने इनरोलर्स बने ,शेष लोग डिजिटल सदस्यता ग्रहण की है ,
उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक मैन्युअल और डिजिटल सदस्यता अभियान तक जारी रहेगा ,कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में  सदस्य बनाये ताकि छत्तीसगढ़ में सदस्यता की लक्ष्य को प्राप्त किंग जा सके ।ऋषि पांडेय,राजेन्द्र वर्मा ,सुभाष ठाकुर, पूना कश्यप, कमल गुप्ता, अजय पन्त आदि उपस्थित थे ।

You missed