बिलासपुर – वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं श्रीमती शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने शुक्रवार को अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। अपने अनोखे अंदाज में मनाये गये इस होली मिलन समारोह में रंग और अबीर की जगह फूलो से होली मनाकर जल बचाने का संदेश दिये। इस अवसर पर शहर सहित क्षेत्र के दिग्गज कांगेस नेताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता शहर के नामी डॉक्टर प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता के साथ ही मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे ,
वही खराब मौसम के बावजूद भी शहर विधायक सैलेश पांडेय ,आशीष सिंह,सियाराम कौसिक, अंकित गौरहा, वाणी राव,अभय नारायण, राजेंद्र शुक्ला,आदि नेता देर रात तक आते रहे , वही होली मिलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री टाह ने बताया कि यह आयोजन किसी खास मकसद से नही किया जा रहा है होली मिलन पिछले दो तीन सालो से कोरोना काल में एक स्थान पर साथियों के साथ कुछ समय मनोरंजन के तौर पर बिताना है वही वर्तमान समय को देखते हुए फूलों से होली मनाना एक तरह का संदेश देना भी कह सकते है ।
