रायपुर- सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर को नेफ्सकाब की टीम ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है.. बीते दिन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता से जुड़े और उस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग, के अध्यक्ष जवाहर यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. अंबिकापुर के अध्यक्ष रामदेव राम समेत कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, कार्यक्रम के दौरान नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक मुंबई के अध्यक्ष रविंद्र राव, एमडी बी. सुब्रमण्यम, कृबको नई दिल्ली के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, नेफेड नई दिल्ली के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, नेफेड पटना के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह समेत नेफ्सकाब की टीम द्वारा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.. इस दौरान अपेक्स बैंक एमडी के.एन कांडे, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, अभिषेक तिवारी प्रबंधक, एके लहरें, प्रबंधक गुलजार सिंह ठाकुर प्रबंधक, अजय भगत शाखा प्रबंधक पंडरी, सीपी व्यास शाखा प्रबंधक शारदा चौक, आलोक यादव सहायक प्रबंधक बिलासपुर समेत बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे..
