बिलासपुर 29 अप्रैल-अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना अंतर्गत डाऊन स्ट्रीम के गांवों में निस्तारी सुविधा के लिए कल 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे से पानी छोड़ा जाएगा। भीषण गर्मी में पानी की जरूरत को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। नदी में 1 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा सभी आम जनता, ग्रामीणों, नदी मे कार्यरत निर्माण एजेंसी, रेत ठेकेदार, ट्रक, ट्रेक्ट्रर इत्यादि वाहन मालिक को आगाह किया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी को सुरक्षित रख लें ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो पाये।
