बिलासपुर-  गोंड आदिवासी समाज अमतरा केंद्र एवं गोंड महासभा तखतपुर जिला बिलासपुर के तत्वाधान में रविवार 6 जून को तखतपुर जिला बिलासपुर में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के शुभारंभ में बूढ़ादेव देव की पूजन अर्चना किया गया,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंड आदिवासी समाज अमतरा केंद्र के संरक्षक श्री गीता राम धुर्वे एवं गोंड महासभा तखतपुर के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ प्रसाद ध्रुव ,श्री कुंवर सिंह मार्को महासचिव ,राजेश नेताम महामंत्री के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

,आयोजित परिचय सम्मेलन में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित मौजूद पदाधिकारी गोंड आदिवासी समाज अमतरा केंद के अध्यक्ष श्री हरिनारायण मरावी, उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र पोर्ते सचिव श्री प्रमोद कुमार ध्रुव कोषाध्यक्ष श्री अशोक ध्रुव कोषाध्यक्ष श्री हीरा सिंह मरावी सचिव श्री सीता राम नेताम एवं उपस्थित सभी सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया कार्यक्रम के सभापति श्री जगन्नाथ प्रसाद ध्रुव के द्वारा समाज की एकता और सामाजिक कार्य पर विशेष प्रकाश डाला गया ,वही कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मार्को ने कार्यक्रम में अपने उदबोधन दिये।

You missed