
बिलासपुर/ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव ऐसा है जहां पर पहुंचने के लिए तीनों तरफ की सड़कें हो गई है भारी दयनीय और अगर उसमें जाना है तो चार पहिया वाहन तो दूर मोटरसाइकिल से भी जाना दूभर है, तकरीबन पिछले दो-तीन वर्ष हो चुका है गनियारी से चना डोंगरी मुख्य मार्ग और गांव जाने वाली सड़क को उखाड़ दिया गया है जिसमें गिट्टी और मुरूम को आधा अधूरा डालकर छोड़ दिया गया है उक्त मार्ग पर राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहां के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को खस्ताहाल सड़क के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद सड़क की स्थिति ज्यों की त्यों है।
बिलासपुर मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चना डोंगरी से गनियारी पेंड्री और देवरीखुर्द पहुंच मार्ग की हालत भारी जर्जर एवं दयनीय है इस सड़क पर क्षेत्रवासियों राहगीरों के अलावा स्कूली छात्र-छात्रावो का आना जाना रहता है चुकी चना डोंगरी में शासकीय हाई स्कूल संचालित होता है जिसमें अध्ययन के लिए आसपास से लगभग 8,10 गांव की बच्चे आते हैं ऐसे में इस खस्ताहाल सड़क की वजह से इन्हें विगत 2 वर्षों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जिम्मेदारी की बात करें तो यह सड़क जोकि गनियारी से चना डोंगरी तक ग्रामीण प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आता है जिसका कार्य कछुआ गति की वजह से ढाई साल में केवल प्रारंभिक तौर पर गिट्टी मुरूम डालकर छोड़ दिया गया है और अब इसे बरसात का बहाना बनाकर रोक दिया गया है ,दूसरी ओर देवरी से चना डोंगरी कि लगभग 6 किलोमीटर की सड़क को भी उखाड़ने के बाद ज्यों की त्यों छोड़ दी गई है चुकि यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है और इसे इनके द्वारा ही बनाया जाना है और इस सड़क को भी लगभग 2 साल से इसी हालत में छोड़ दिया गया है और अब संबंधित विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संबंधित सड़क का प्राक्कलन बनाकर शासन के पास भेजा जा चुका है इसमें 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है जिसकी लागत लगभग 6 करोड रुपए बताई जा रही
है वहीं लोकनिर्माण के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही शासन से सड़क को बनाने की स्वीकृति मिलेगी तो कार्य आगे किया जाएगा, खैर वजह जो भी हो इन जर्जर सड़कों का दंशअब चना डोंगरी सहित आसपास के लगभग 8:10 से गांव के लोगों को झेलना पड़ रहा है सबसे महत्वपूर्ण देखने वाली बात यह है कि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यहां कि जनप्रतिनिधि विधायक भी वर्तमान प्रदेश शासन की पार्टी की है इसके बावजूद 2 वर्ष से इस सड़क की वजह से हो रही दिक्कत और परेशानी ,पीड़ा समझना चाहिए ऐसे में अब देखना होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद जनहित में जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रवासियों के प्रति किस तरह का सहानुभूति बनती है और इस दिशा में क्या पहल किया जाता है राहत के लिए।
