
बिलासपुर-वन विभाग ने पौधा तुहर द्वार योजना की शुरुआत की है। इस तारतम्य में घर घर पौधा पहुंचाने की मुहिम छेड़ते हुए गुरुवार की सुबह पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, डीएफओ कुमार निशांत,एसडीओ सुनील बच्चन सहित वन अधिकारी कर्मचारी के बीच पौधा तुंहर द्वार के तहत पौधों से भरे वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया

जिसमें पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने हरीझंडी दिखाते हुए बताया कि पौधा तुंहर द्वार अभियान के जरिए गांव गांव शहर सहित विभिन्न इलाकों में पौधा तुंहर द्वार के तहत मुहिम चलाई जा रही है जिससे इक्छुक लोगो द्वारा 70673,41610एवं 90981,16130 मोबाइल नम्बरो के जरिए काल कर पौधे ले सकते है।

जिसमे विशेष रूप से ऑक्सीजन, फलदार पौधें, सहित छांव दार पौधे शामिल है इस बीच डीएफओ कुमार निशांत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पौधा तुंहर द्वार के तहत अधिक से अधिक पौधे लेकर लगाने की अपील की है और साथ ही बताया कि पांच लाख के लक्ष्य के साथ अब तक 50 हजार से अधिक पौधों का वितरण पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत लोगों द्वारा लाभ लिया जा चुका है।
