
बिलासपुर-
महज तीन माह पूर्व अपनी धर्म पत्नी की हत्या का आरोपी तिरिथ राम लहरे वल्द छेदी लाल लहरे निवासी ग्राम मोहरा जेल से रिमांड पर छुटते ही सीधा प्रेसक्लब में आकर आश्रय लेने लगा है ग्राम में शर्मा के मारे ठिकाना नही होने की वजह से प्रेसक्लब में किसी भी बहाने से आने लगा है और प्रेसक्लब् छवि को खराब करने में लगा है ,पिछले दिनों प्रमुख दैनिक अखबारों की सुर्खियों में रहने के बाद भी प्रेसक्लब की सुरक्षित भवन का लाभ लेने की कोशिश में लगा है ,

बताते चले कि आज से तीन माह पूर्व अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में महिनों सीपत पुलिस से फरार था जिसे बड़ी मुश्किल से सीपत पुलिस ने मेले में घेराबंदी करके पकड़ा था और बाद में जेल भेज दिया था और अब पुलिस रिमांड से छुटते ही समाज और गांव में शर्म से अब प्रेसक्लब में विशेष मौके के बहाने आने लगा है
जबकि प्रेसक्लब शहर का एक ऐसा न्याय स्तंभ है जहाँ जनहित,समाजहित और शहर हित के बड़े बड़े फैसले लिये जाते है ऐसे इस तरह के आरोपित छवि रहते दोषमुक्त हुये बेगैर आने जाने से प्रेसक्लब की छवि खराब करने में लगा है ।
