बिलासपुर/ हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का सबसे पहला त्यौहार है, जो लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था से परिचित कराता है। हरेली का मतलब हरियाली होता है, आज दिनांक 28-07-2022 को महंती उ.मा. कन्या शाला तिलक नगर में हरेली अमावस्या के उपलक्ष्य मे हरेली पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया । इस अफसर पर शाला की छात्राओं ने पर्व से संबन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम दिये। सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की प्रज्ञा तिवारी, श्रेया एवं रोजल ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ी भाषा में किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य श्री व्ही बरगाह ने आभार व्यक्त कर मिष्ठान वितरण सम्पन्न कराया।

You missed