
बिलासपुर- श्रुति सिंघल पति गोपाल कृष्ण सिंघल के नाम ग्राम लोखण्डी रा.नि.म. तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर में राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 110/1 व 110 / 2 दर्ज है, जो कि बिना पर्यावरण विभाग के अनुमति के करीब दो वर्षों से एस ब्रिक्स ईट का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त निर्माण से लगे भूमि के सामने फोरलेन एवं ग्राम वासियों का निवास है वही पीछे में सिक्स लेन ओव्हर ब्रिज एवं बगल में शासकीय भूमि है, इतना ही नहीं निर्माण करता से लगा किसानों के आने जाने व जुताई के लिए ट्रेक्टर का आने जाने का उपयोग होता था जो कि अब आने जाने रास्ते को जे.सी.बी. से रास्ते को रातो रात अपने भूमि से मिला कर कब्जा कर तार से घेर दिया गया है, इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि पास ही शासकीय हाईस्कूल है

जो दो पालियों में बच्चे पढाई करते थे जब से आई ब्रिक्स निर्माण कार्य किया जा रहा है, तब बच्चे एवं शिक्षकों को राख व धूल के पदूषण से उनके पढ़ाई लिखाई व स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है एवं बच्चों एवं शिक्षकों को सर्दी खाँसी एवं सांस की समस्या बनी रहती है अधिकारी मौके में जाँच कर पर पड़ताल कर सकते है देखा जा सकता हैं कि कमरों के अन्दर तक धुल भरा रहता है सबसे ज्यादा आसपास के किसानों के फसल सहित सिक्स लेन में आने जाने वालों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है

वही गांव के ही प्रभावित किसान ज़ूरजबली कश्यप ने भी इसकी शिकायत अधिकारी स्तर पर कर चुके हैं, इधर जिस शासकीय भूमि पर कब्जा करके एस ब्रिक्स ईट का निर्माण किया जा रहा है उस रास्ते को कब्जे से सीमांकन कर कब्जे से मुक्त किये जाने से स्कूल के बच्चों एवं ग्राम वासियों को उस रास्ते में स्कूल का सुलभ एवं सीधा रास्ता मिल जावेगा।हालांकि
ग्रामवासी किसान एवं स्कूल के बच्चे एवं स्कूल के शिक्षको द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसके संबंध में शिकायत किया जा चुका है किन्तु अभी तक किसी तरह के कार्यवाही इसमें नही हुआ है ।
ऐसे में अब देखना है कि जनहित से जुड़े इस मामले पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा कब तक कार्यवाही किया जाता हैं ।
