बिलासपुर/  तखतपुर निवासी अधिवक्ता अजय सिंह ठाकुर के सुपुत्र पीयूष प्रताप सिंह ने सीए की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली , इन्होंने सीए की परीक्षा उतीर्ण करके स्वजनों सहित अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। बतातें चलें कि  तखतपुर निवासी अधिवक्ता अजय सिंह ठाकुर के पुत्र पियूष प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा तखतपुर में हुआ फिर lçit बिलासपुर से हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास कर सी ए की परीक्षा की तैयारी रायपुर exal से नोट्स और उनके मार्गदर्शन प्राप्त कर घर से ही हुई। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता पिता व शिक्षकों सहित अपने मित्रों को दी हैं ।

You missed