
बिलासपुर/हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती 29 अगस्त पर समर्पित खेल दिवस का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त खेल संघों की रैली प्रातः 07:30 बजे गांधी चौक से जूना बिलासपुर, मानसरोवर चौक होते हुए पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागृह (पं. लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर) में संपन्न हुई। रैली में हॉकी, बेसबॉल, फुटबॉल, तैराकी, एथलेटिक, खो-खो, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, क्रिकेट, फेंसिंग एवं जूडो संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के समापन अवसर पर वरिष्ठ खेल अधिकारी द्वारा खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए खेल संघों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री अजय यादव, श्री शंकर यादव, श्री अमरनाथ सिंह, श्री बहादुर जी, सुश्री मिताली घोष श्री हेमंत सिंह परिहार, श्री आलोक शर्मा, श्री अमिताभ वाजपेयी, श्री अमिताभ मानिकपुरी, श्री राजेश साहू, श्री धनीराम यादव, श्री ई.सुनील राव, श्री अख्तर खान एवं श्री संतोष साहू आदि उपस्थित थे।

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार खेल दिवस के अवसर पर राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में एक्सीलेंस सेंटर एवं जिला हॉकी संघ के मध्य हॉकी का मैत्री मैच खेला गया, जिसमें बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में एक्सीलेंस सेंटर ने जिला हॉकी संघ को हराया। प्रतियोगिता के अवसर पर भारतीय रेल्वे के अधिकारी श्री नवीन सिंह हॉकी संघ के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव तथा अमिताभ मानिकपुरी सुश्री रेखा मैडम, सुश्री विश्वास मैडम, सुश्री पूर्णिमा पिल्ले एवं श्री शैलेष वाजपेयी उपस्थित थे।
इसी प्रकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया लघुकेन्द्र शिवतराई में भी खेल दिवस का आयोजन किया गया। खेलो इंडिया लघुकेन्द्र के खिलाड़ियों एवं ग्राम के खेल प्रेमियों द्वारा पूरे ग्राम में मेजर ध्यानचंद एवं खेल दिवस के जयघोष के नारों के साथ रैली निकाली गई। यह रैली खेलो इंडिया लघु केन्द्र में चिन्हित तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों के मध्य तीरंदाजी एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया गया आयोजन के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना उईके अध्यक्ष जय बैगा बाबा खेल समिति द्वारा खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों एवं खेल में उनके योगदान का अनुशरण करने हेतु खिलाड़ियों को अपना आशीष प्रदान किया गया है। इस अवसर पर श्री राजीव ध्रुव, श्री मानसिंह श्री शिवरतन करसायल, श्री विजय मेश्राम, श्रीमती खेमेश्वरी, श्री रंजीत श्याम श्री ईतवारी राज एवं शैलेन्द्र जगत उपस्थित थे जिनके द्वारा आयोजन को सफल बनाया गया।
