
बिलासपुर /सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मंगला चौक वंदना अस्पताल के डाक्टर ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर उसने नर्स को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेली जिले में रहने वाली 26 वर्षीय युवती सिविल लाइन क्षेत्र मंगला चौक वंदना अस्पताल में नर्स है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि ड्यूटी के दौरान डा. जयप्रकाश देवांगन आए दिन छेड़खानी करता है। इसका विरोध करने पर वह धमकी देता है। रविवार को नर्स की ड्यूटी केजुअल्टी वार्ड में थी। कमरे में वह अकेले काम कर रही थी। दोपहर एक से दो बजे के बीच डाक्टर वहां पहुंचा। नर्स को अकेले देखकर उसने छेड़खानी शुरू कर जबरदस्ती करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने जान
से मारने की धमकी देकर नर्स से गलत हरकतें की। किसी तरह कमरे से भागकर नर्स ने इसकी जानकारी ड्यूटी में मौजूद अन्य स्टाफ को दी ,घटना के बाद पीड़ित नर्स ने सिविल लाइन थाने में इसकी लिखित शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। इधर नर्स द्वारा घटना की शिकायत करने की जानकारी मिलने पर आरोपित डाक्टर अपने ठिकाने से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
