बिलासपुर/सकरी बाईपास ग्राम संबलपुरी के किसानों को अपने खेत में लगे उपज  को बचाने के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिसकी वजह बाईपास मुख्य सड़क में भटक कर घूम रहे दर्जनों मवेशी कारण हैं किसानों के अनुसार मवेसी खेतो में घुसकर खेतो के लहलहाते उपजो को अपनी आहार बना रहे हैं दिन में तो किसान इन मवेसियो से खेत के फसल को जैसे तैसे बचा ले रहे है पर रात में ये मवेशी खेतो में भारी तबाही मचा रहे है ।
इधर किसानों ने इस समस्या के लिऐ कई बार संबलपुरी के सरपंच राजेश कौशिक को बोल चुके है इतना ही नहीं इस समस्या की पूरी जानकारी सरपंच को है इसके बावजूद गांव के जनप्रतिनिधि होने के बाद भी किसी प्रकार की कोई प्रकिया नही है वह अपने में मस्त हैं

इनका कहना है जिनका खेत सड़क से लगा है वह जाने ।इसमें पंचायत और सरपंच को कोई मतलब नही है यह किसानों का कहना है । इन्होंने कुछ किसानों को यहां तक बोल रहे है कि ज्यादा परेशानी है तो वे अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास जाएं मुझे कोई ऐतराज नहीं है इधर थक हार कर  ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से अपनी समस्या की शिकायत करने शहर आने की कवायद करने लगे हैं पर इन्हें इस बात का बड़ा दुःख है कि जिसे इन्होंने अपना और अपने गांव का प्रीनिधित्व सौंपा है वही समस्या से मुंह मोड़ रहा है ऐसे में किसानों को जिला कलेक्टर साहब के पास आने के अलावा कोई और चारा नही है
अब किसानों ने न्यूज नेशनल के स्थानीय संवाददाता को  माध्यम बनाते अपनी समस्या को अवगत कराते हुए कलेक्टर साहब से गुहार लगाया है कि इन मवेशियों से खेतो को बचाने में मदद करे ताकि किसानों की खून पसीने एक करके  फसल के मेहनत का लाभ मिल सके और ये किसान इन खेतो से मिलने वाले उपज से अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। अब देखना होगा कि इस समस्या के हल के लिए आना ही होगा या फिर समाचार के माध्यम से जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर साहब किसानों की इस समस्या को किस तरह संज्ञान में लेते हैं।

You missed