बिलासपुर/ बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के निर्वाचन पर सीपत निवासी लोकप्रिय युवा नेता राजू सूर्यवंशी की जीत हुईं ,निर्वाचन के उपरांत राजू सूर्यवंशी बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये है वही जानकारी के अनुसार पुर्व में
राजू सूर्यवंशी युवा कांग्रेस के दो बार जिला सचिव भी रहे हैं राजू सूर्यवंशी की जीत की खबर चलते ही सीपत क्षेत्र सहित राजू सूर्यवंशी के प्रशंषको में भारी उत्साह और खुशियां का संचार देखने को मिला ,वही जीत पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजू सूर्यवंशी को जीत की कार्यकर्ताओ ने बधाई दी , इस अवसर पर जिला महासचिव द्वारिका लास्कर संत सर्वे सोनू डहरिया दीपक यादव रामेश्वर धीवर मिथलेश सूर्यवंशी विरेन्द्र सूर्या गौतम खरे कपिल यादव रविशंकर सुर्यवंशी अनिल सत्यार्थी मोतीकिशोर जायसवाल फैज खान जानू टंडन दिलीप मान्नेवाल देवेन्द्र सुनहरे गुलशन डोंगरे अमित खरे ऋषभकांत विजय विकास लास्कर पिंटू सक्सेना किशोर विजय पदुम दरवे संदीप विजय विकास केशर गुलशन पैगोर प्रीतम भार्गव एवं क्षेत्र के nsui युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जीत पर हर्ष वक्त किया।
