बिलासपुर/36 वें नेशनल गेम्स गुजरात के लिए चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों/अधिकारियों का अहमदाबाद प्रस्थान पूर्व स्वागत फूल माला पहनाकर एवं जलपान कराकर छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के संरक्षक  माननीय अनिल टाह  ने अपने निवास स्थान पर स्वागत किया। श्री टाह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते  कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने कड़ी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अधिक से अधिक मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे भारत में ऊँचा करना है, ऐसी आशा व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने और छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश का गौरव बढ़ाने का जोश दिलाया।

इन्होंने छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डेय, बिशन कसेर, राजा सरकार,महासचिव डा.राजकुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, हिन्दू महासभा के प्रदेश सचिव श्री अंजनी कांत सिंह, कोच मनोज प्रसाद सभी का सम्मान किया,आज

36 वें नेशनल गेम्स गुजरात के लिए चयनित छत्तीसगढ़ मल्लखंब खिलाड़ियों एवं अधिकारियों जिनमें
बालक वर्ग:- मानू धुरूव ,मोनू नेताम, राकेश कुमार वड़दा,राजेश कोर्राम, अखिलेश कुमार, संतोष सोरी
बालिका वर्ग :-  मोनिका पोटाई,सरिता पोयाम, संतय पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, जयंती कचलाम,डिम्पी सिंह।
कोच श्री मनोज प्रसादएवं श्रीमती पूनम प्रसाद,तकनीकी अधिकारी के रूप में डा. राज कुमार शर्मा, श्री प्रेमचंद शुक्ला, श्री सौरभ पाल तथा श्री बिशन कसेर का स्वागत औऱ सम्मान किया,
उक्त सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों  दिनांक 04-10-2022 को हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेंगे।

You missed