
बिलासपुर/ कोरोना काल के दो साल बाद बुराई पर अच्छाई और अत्सय पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व मनाने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह रावण दहन का आयोजन किया गया। इस दौरान रामगढ़ दशहरा उत्सव समिति के द्वारा ग्राम रामगढ़ जिला हॉस्पिटल के पास रावण दहन का आयोजन किया गया।यहां मुख्य अतिथि रिचा जोगी , विशिष्ट अतिथि प्रशांत त्रिपाठी शहर अध्यक्ष बिलासपुर के साथ जोगी कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भव्य रूप से राम लक्ष्मण की झाँकी निकाली गई ,वही अपने मुंगेली प्रवास के दौरान श्रीमती रिचा जोगी द्वारा देवरी चमकोर में शूरवीर महराज गुरु बालक दास शौर्य दिवस के तत्वावधान में श्रीमती रिचा जोगी पहुंचे रहे और बाबा गुरु बालक दास के शोभा यात्रा में शामिल हुईं।
