बिलासपुर। योग वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में बिना किसी कौशल एवं साक्षात्कार के सूची जारी कर दिया गया है। इस अनिययमिता का आरोप लगाते हुए राजा साहू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में योग-योग्यताधारियों ने जिला आयुर्वेद अधिकारी और कलेक्टर /डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमे योग-योग्यताधारियों को नजरअंदाज कर अवैधानिक रूप से अयोग्य लोगो को बिना किसी कौशल व साक्षात्कार के चयनित कर लिया है, इस अन्याय के विरूद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की है!

अभ्यर्थी राजा साहू ने बताया कि जनवरी को छत्तीसगढ़ योग आयोग,कार्यालय की ओर से योग वेलनेस सेंटर(HWC) में योग प्रशिक्षक  लिए भर्ती के लिए निकली गई थी इसमें फार्म भरकर सैकड़ों आवेदन मंगाये गए थे।हाल ही में एक सूची प्राप्त हुई है जिसमे योग्य अभ्यर्थियों का लिस्ट में नाम नहीं  था उसका जहां पर फॉर्म भरा गया था वहां से हटाकर अन्य जगह में डाल दिया गया जिसको हमने संघ के द्वारा 17 अगस्त 2022 को संचालक महोदय रायपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया था लेकिन बिलासपुर में 30 सितंबर 2022 को एक लिस्ट निकाली गई है जिसमें जिला आयुर्वेद अधिकारी अधिसूचना मे कलेक्टर महोदय का अनुमोदन हुआ सूची प्राप्त होता हैं जिसमें नियमों का उल्लंघन कर बिना किसी कौशल, साक्षात्कार सूची जारी कर दिया गया है।
योग्य अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयुष विभाग द्वारा बगैर किसी सूचना के ही सूची जारी कर दिया गया। यह नियम विरूद्ध व असवैंधानिक है। ऐसे में उक्त नियमविरुद्ध सूची को निरस्त कर, शिकायतकर्ताओं  ने पुनः आवेदन मंगा कर भर्ती की की मांग की है।
जिसमें राजा साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ ग्रामीण, जिला उपाध्यक्ष सुश्री रश्मि गोड़ ,जिला सचिव संजय कुमार साहू, कोमल  ग्वाला , रामेश्वर  बरगाहद ,धानी मानिकपुरी  हर्ष आदि मौजूद उपस्थित रहे!
राजा साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ बिलासपुर

You missed