
बिलासपुर। गोल बाजार का एक सराफा व्यापारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठग ने व्यापारी के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल के माध्यम से ओटीपी नंबर लेकर ठगी कर लिया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर बाजार सराफा व्यापारी शशिकांत सोनी के स्टेट बैंक के खाते से मोबाइल फोन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया ,जसकी शिकायत सिटी कोतवाली में कर दिया गया है वही शिकायत पर संबंधित मामले का पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है ।देखा जा रहा है कि कुछ वर्षों से ऑनलाइन ठगी का मामला बढ़ा है इसमें कम पढ़े लिखे लोगों के तुलना में ठगी का शिकार पढ़े लिखे लोग ज्यादा हो जा रहे हैं लोग थोड़ी सी आसावधानी के चलते अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई खो दे रहे है।
