बिलासपुर/सीपत मोहरा निवासी तिरिथ राम लहरे पिता छेदी राम लहरे अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से ज़मानत में छुटते ही अपने आप को शरीफ बताने लगा है दो दो बहुओं के हत्या के आरोपित परिवार दूसरी बहु की मौत के महज एक माह के भीतर ही शादी और जश्न मना डाले ,इतना ही नही अब आरोपी तिरिथ लहरे शहर में आकर पत्रकारों के एक संस्था में आकर एक चैनल के रिपोर्टर को पुर्व में लगाई खबर का हवाला देकर धमकाने की कोशिश करने लगा लेकिन दांव उल्टा पड़ने पर उल्टे पांव मुह छिपाकर भागना पड़ा ,रिपोर्टर ने पत्नी को जहर पिलाने के खबर छापने पर आरोपी तिरिथ लहरे को कानूनी दावपेंच भी भली भांति समझा दिया और भरी भीड़ में आरोपी को सराफत का पाठ पढ़ा दिया,इधर आरोपी लहरे और घटना को लेकर कई तरह से झूठा अनर्गल प्रलाप कर रहे है।

पर इस परिवार के लोगों के वास्तविक संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पूरा परिवार एक और शादी आयोजित करके वह भी घटना के एक माह के भीतर जश्न मना डाला ,जानकारी के अनुसार कुछ साल पूर्व सबसे छोटी बहू को जलाने के आरोप में  परिवार जेल जा चुके है इधर आरोपी तिरिथ लहरे शहर आकर कुछ पत्रकारों के इर्दगिर्द रहने की कोशिश करने लगा है पर जिनको घटना की जानकारी है उनसे केवल तिरस्कार मिल रहा है ,दूसरी ओर कुछ महीने एक प्रतिष्ठित शाम के अखबार में फोटो खींचने का काम करके अब सरकारी दफ्तरों के गांव के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दे रहा है ।

You missed