बिलासपुर/परम श्रद्धय स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी परमथ जी मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास का छत्तीसगढ़ पांच दिवसीय प्रवास में रहेंगे, इनका 15 नवम्बर को रायपुर दोपहर आगमन होगा, वहा से अम्बिकापुर जायेंगे,वही 16 नवम्बर को सम्भागीय बैठक लेने के उपरान्त सीधे बिलासपुर शाम 7.00 बजे रामावेली सस्था के केन्द्रीय प्रभारी छत्तीसगढ़ के निवास कार्यकत्ताओं से मुलाकात उपरान्त रात्रि विश्राम और 17 नवम्बर की सुबह लालबहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान पर 6.00 से 7.30 तक निशुल्क समन्वित (इंटीग्रेटेड) योग शिविर होगा तदउपरान्त 9,00 बजे से देवकीनंदन सभागृह में समागीय कार्यकत्ताओं की बैठक लगे। जिसमें योग, यज्ञ, आयुर्वेद, स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा भारतीय शिक्षा तथा संगठन की सेवा एवं विस्तार हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी जावेगी। बिलासपुर सम्भाग में बिलासपुर, रायगढ़ कोरवा जाजगीर-चांपा, मुगेली. पेण्ड्रा मरवाही के हमारे पांची संगठन भरतस्वाभिन न्यास पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, युवा भारत, किसान सेवा समिति के लगभग 400 कार्यकत्ता भाग लेंगे।

श्रद्धय स्वामी रामदेव जी ने अव्हान किया है कि हरिद्वार से हर द्वार तक योग, यज्ञ, आयुर्वेद स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा, भारतीय शिक्षा को पहुंचाना है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भरतीय शिक्षा पद्धती को मान्यता प्रदान करते हुवे इसकी जवाबदारी श्रद्धय स्वामी रामदेव जी के संस्था पंतजलि योग पीठ को प्रदान की है। जो इसी सत्र से सम्पूर्ण भारत में प्रारंभ होगा। साथ ही वेलनेस सेन्टर के द्वारा प्रकृतिक चिकित्सा को भी सभी जिला स्तर तक पहुंचाना है। वर्तमान में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में ग्राम स्तर तक पतंजलि योग समिति के द्वारा गार्डन मैदान, अपार्टमेन्ट व अन्य स्थानों पर योग की नियमित क्लास लगाया जा रहा है।

You missed