बिलासपुर/अखिल भारतीय सहकारिता दिवस के शुभ अवसर पर बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक ने ध्वजारोहरण किया। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा सर्वप्रथम अपने अध्यक्ष महोदय का पुष्पगुछ से स्वागत किया गया तदोपरांत श्री प्रमोद नायक अध्यक्ष महोदय द्वारा विधिवत सहकारिता झंडे का ध्वजारोहरण करते हुए सहकारी गीत का वाचन समस्त अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री नायक द्वारा सहकारिता का महत्व एवं विशेसता के बारे मे बताया गया एवं दिनांक 14.11.2022 से 20.11.2022 तक सहकारिता सप्ताह मे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के बारे मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी सह. संघ के अधिकारी श्री आलोक पांडे एवं बैंक के संयुक्त तत्वाधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य लेखापाल, नोडल अधिकारी एवं समस्त बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

You missed