बिलासपुर / कुख्यात गुंडा बदमाश संजू त्रिपाठी की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी है..गोली मारने का कारण अज्ञात है…

इधर पुलिस गोली मारने वाले की तलाश कर रही है.बताया जा रहा है की गोली मारने वाले कार से आये थे उसके बाद अलग अलग फरार हुए है….
खुलेआम गुंडागर्दी करके पैसा कमाना , रंगदारी करके लोगो को लूटना,जमीनों पर कब्जा करना और आतंक मचाकर दहशत फैलाने वाले वाले कुख्यात गुंडा बदमाश कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की किसी ने गोली मारकर ह्त्या कर दी है….गोली मारने वाले एक कार से आये थे…
जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है….दरसल कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी पेशे से सूदखोर था जो ब्याज का काम करता था…और कम पैसा देकर अधिक वसूलना, लोगो को डराना धमकाना यहाँ तक गुंडागर्दी करना और मारपीट करना इसकी आदत रही…जिसकी वजह से इसकी कई बार थाने में शिकायत भी हुई और जेल भी गया….पूर्व में इसकी जिलाबदर तक कि कार्यवाही में नाम रही हैं
लेकिन पुलिस से सांठ गाँठ और सेटिंग की वजह से इसका ज्यादा कुछ नहीं होता था इसी वजह से इसके हौसले बुलंद हो गए थे..बल्कि इसका आतंक दिनों दिन बुलंद होते जा रहा था…धीरे धीरे करके संजू त्रिपाठी ने अपने आपको इस काबिल बना लिया की लोग इससे डरने लगे….
और इसके लिए ब्याज का पैसा वसूलने का काम भी करने लगे..आपको बता दे पैसा और जमीन के नाम से ही सगे भाई के साथ भी विवाद हुआ और मामला काफी गरमा गया था.बाद में दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए थे..
लेकिन बीच बचाव और समझाइश के बाद दोनो अलग हुए..बताया जा रहा है की संजू हर दिन की तरह अपने गाडी से सकरी की तरफ निकला था इसी बीच अज्ञात लोगो ने कार से आकर गोली मारकर ह्त्या कर दी और मौके से फरार हो गए..
.लोग यह कह रहे है की जरूर किसी दुश्मनी की वजह से गोली मारी गयी है…जिसकी जाँच की जा रही है….घटना जहा पर हुई है वह सकरी स्थित चेतना केंद्र के पास की है… जहा पर सरेराह गोली मारकर ह्त्या की गयी..इस घटना के बाद से शहर में मामला काफी गरमा गया है..
और लोग ह्त्या को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे है..चूँकि संजू कांग्रेस से जुडा हुआ नेता था और आदतन गुंडा बदमाश भी था…जो रंगदारी करके पैसा वसूली करता था…इसी वजह से इसकी कई लोगो से दुश्मनी भी थी.फ़िलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है..
