बिलासपुर /अक्षय ऊर्जा दिवस और जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम  रखा गया.

..इस मौके पर किसानो को बताया गया की किसान कैसे अपने खेतो में बिजली की बचत कर खेती कर सकते है और आर्थिक लाभ उठा सकते है…इससे किसानो को काफी हद तक लाभ मिलेगा…..आज के समय में भले आप खेती कर  लीजिये,,लेकिन उसके उपाय नहीं जाने तो आप हमेशा नुकसान में ही रहेंगे…मतलब बिजली का खर्च और आर्थिक बोझ का वहन करना पडेगा….चूँकि आज के समय में ज्यादातर लोग सौर ऊर्जा का महत्व समझ रहे है तो लोग इसका लाभ उठा रहे है..और फ़ायदा होने की वजह से किसान अब इसका उपयोग खेतो और घर में करने लगा है..दरसल कृषि विज्ञान  केंद्र में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया…इस मौके पर 50  से अधिक किसानो ने शिरकत की…दरसल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था की किसान खेती में बिजली का बचत कैसे करे..आपको बता दे एक दिवसीय किसानो  के प्रशिक्षण मे विज्ञान सौर मतलब अक्षय ऊर्जा और जल संरक्षण को लेकर चर्चा की गयी जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय है .इसमें बताया गया की कृषि में ऊर्जा का कैसे और क्या महत्व है..सौर ऊर्जा कहे या फिर अक्षय ऊर्जा जिनको भी सोलर प्लांट लगाना है…उनको यह जानना होगा की इससे किसानो को फायदा होगा…साथ  ही बिजली की बहुत ज्यादा बचत होगी….और किसानो को आर्थिक लाभ होगा…चूँकि आज कल बिजली बिल ज्यादा आने लगा है और बिजली का खपत भी ज्यादा होने लगा है…यही कारण है की कई लोग सोलर ऊर्जा को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे है…और घर घर में सोलर ऊर्जा लगवा रहे है ज्यादातर खेतो में सौर ऊर्जा को पाया जाएगा….इससे कृषि का महत्व भी ज्यादा है…किसानो को बिजली बंद होने का टेन्शन नहीं रहता है और किसानो के घर में बिजली खपत होने की टेंसन नहीं रहती है…यही कारण है कि कृषि विज्ञान केंद्र और क्रेडा के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया….इसमें क्रेडा के सीएस गोस्वामी और कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.एसपी सिंह,शिल्पा कौशिक शामिल रहे जिन्होंने किसानो को बारीकी से प्रशिक्षण दिया….
आपको बता दे की कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित इस प्रशिक्षण में कई किसानो को यह शिविर अच्छा लगा…और किसानो ने खुद भी कहा की निश्चित ही इससे हमको लाभ मिलेगा और आर्थिक लाभ भी होगा….इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे..जिन्होंने जल संरक्षण और सौर ऊर्जा के महत्व को समझा और  जाना.. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र  बिलासपुर में ऊर्जा जल संरक्षण प्रशिक्षण का कार्यक्रम में  क्रेडा विभाग से आलोक तिवारी सहायक अभि.     संतोष ध्रुव  कार्यपालन अभि. परवीन जिला प्रभारी क्रेडा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह ,शिल्पा कौशिक ,केएसबी पंप से तुषार शर्मा .नीतेश शुक्ला जी.पदनाभ दुबे  कृषक मित्र संघ जिला अध्यक्ष  माधोसिंह  सचिव अशोक कुमार जायसवाल मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार साहू  बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष महेश पटेल  कोटा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश तिवारी तखतपुर कोटा बिल्हा मस्तूरी ब्लॉक के कृषक मित्र एवं किसान उपस्थित रहे…

You missed