बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग द्वारा समय पर बिजली बिल नहीं पटाने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। । जिसमें अधिकतर लोग निम्न व गरीब वर्ग के लोग है जिन्हें विधुत विभाग दौरा निपटाने के लिए कुछ मोहलत व पूर्व सूचना नहीं दी जा रही है जिसके कारण उनको मजबूरी में अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इसके देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी ने पहल करते हुए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बकाया बिजली बिल पटाने के लिए मोहलत दी जाये।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वभर गुलहरे व शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल समय पर नहीं पटाने वाले लोगों का कनेक्शन काटा जा रहा है। जिन लोगों का कनेक्शन काटा जा रहा है। वे निम्न व गरीब वर्ग के लोग है। जो छोटे व झोपड़ीनुमा मकान में रह रहे है हमारी मांग है कि इनको बिजली बिल पटाने का समय दिया जाये और जो लोग एक बार में बकाया बिजली बिल नहीं पटा सकते है उनको किस्तों में पटाने की मोहलत दी जाये विधुत विभाग द्वारा

बिना पूर्व सूचना के सीधे पर पहुंचकर विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है। जिसके कारण उनकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन घरों में बच्चे व बीमार बुजुर्ग लोग भी निवासरत है। बिजली नहीं होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि मानवीय दृष्टीकोण अपनाते हुए इनकी किस्तों में पटाने की व्यवस्था की जाये।
ज्ञापन के माध्यम से शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि तालापारा मोहल्ले में तालाब किनारे वर्षों से निम्न के लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे है। लेकिन इनको अभी तक अटल आवास में मकान नही दिया गया है। जिसके कारण ये लोग तालाब किनारे रहने के मजबूर है। जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि वर्षों से झोपड़ी में रहने वालों को अटल आवास में मकान उपलब्ध कराया जाये साथ ही उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क ना लिया जाये। उनकी माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वे लोगों राशि देने में समक्ष नहीं है।

आज ज्ञापन सौंपने वालों में लोकसभा युवा प्रभारी करण मधुकर प्रभारी विश्राम सूर्यवंशी जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष चंद्रशेखर लाल भास्कर कुलदीप साहू स्वराज जयसवाल परमेश साहू राहुल मिश्रा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


You missed