बिलासपुर- 5 फरवरी रविवार को   सूर्यवंशी समाज शहर बिलासपुर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य व चुनाव समिति की बैठक जरहाभाठा के सूर्यवंशी सामुदायिक भवन में हुई.

जिसमें त्रिलोकी नाथ खरे(मुनि) शहर अध्यक्ष और शंकर सूर्यवंशी सचिव वही रमेश सोनी निर्विरोध उपाध्यक्ष एवं राधेश्याम लासरे कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में चुने गए पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई दी और उनसे समाज ह‍ित में काम की उम्मीद जताई. मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे सहित निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज हित के लिए कार्य करेंगे.
चुने गये पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई दी.वही आज समाज चुनाव में त्रिलोकीनाथ खरे, सीताराम सूर्यवंशी, सुरेश छत्रवानी,बसंत लासरे,रा किशन सूर्यवंशी, राजेश कुमार सूर्यवंशी, अनिल कुमार भावे ,रहस लाल रात्रे, मदनलाल रात्रे,संजय रात्रे,प्रदीप कुमार रात्रे, विनय रात्रे ,कमल  गढ़ेवाल ,सुनील राजगीर ,विनय गढेवाल, कलेश्वर सूर्यवंशी, राकेश कुमार राजगीर, सुरेश राजगीर, प्रेमलाल लाष्कर, चित्रेश परिहार, राजकुमार सर्वे ,प्यारेलाल, भागवत प्रसाद, दिलीप कुमार, आशीष सूर्यवंशी, दिल हरण सूर्यवंशी, रहस लाल सूर्यवंशी, सुखराम सूर्यवंशी, सूरज सूर्यवंशी ,शंकर पाटकर, अश्वनी लाष्कर ,जागेश्वर सोनी, रमेश सोनी, ने अपना मत दिया।वही सेवक राम सर्वे मुख्यनिर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी समाज के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया गया।इस मौके पर सूर्यवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

You missed