बिलासपुर-वनमंडलाधिकारी बिलासपुर वनमंडल श्री कुमार निशांत, भा.व.से. के कुशल निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी कोटा श्री निश्चल चन्द्र शुक्ला, स.ब.स. के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना श्री रामसिंह राठिया, वनक्षेत्रपाल के नेतृत्व में वनक्षेत्रों में सतत् जांच एवं निगरानी की जा रही है। दिनांक 06.03.2023 को बेलगहना परिक्षेत्र के वन कर्मचारियों के द्वारा वनक्षेत्रों में राशि गश्त के दरम्यान लगभग 10:30 बजे ग्राम बहेरामुडा (सडकपारा) में टैक्टर क्रमांक CG 10 BF 4765 एवं ट्राली क्रमांक CG 10 AW 5422 में वनक्षेत्र से अवैध वनोपज कटाई कर परिवहन किया जाने के उपरांत वन कर्मचारियों के द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 14623/18 दिनांक 06.03.2023 जारी किया गया। उक्त टैक्टर में लोड सागौन ईमारती स्लीपर 18 नग 1.223 घ.मी. का मूल्य 57236/- एवं जप्तशुदा वाहन का मूल्य 1000000/- है। जिसे जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 एवं छ.ग. वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत कार्यवाही किया गया।
