बिलासपुर : आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही आज सुबह से भक्त अपनी मनोकामना लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं।

भक्तों का मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई है।हर वर्ष की तरह इस बार भी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खजुरी नवागांव के महामाया मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। पूरे 9 दिनों तक यहां जसगीत का आयोजन होगा।

इस दौरान आसपास के गावों से भक्तगण माँ महामाया के दर्शन के लिए आते है ।यहाँ पूरे 9 दिन मेले जैसा भीड़भाड़ लगा रहता है वही रात होते ही पूरा मंदिर लाईट झालरों से जगमगाने लगता है ।माँ महामाया के इस मंदिर से लोगों का बड़ा आस्था है ।
