बिलासपुर-स्थानीय वेयर हाउस चौक स्थित अमर शहीद हेमू कालानी के  प्रतिमा पर उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर समाज के लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही हेमू कालानी सांस्कृतिक मंडल के द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान को याद किया गया ।संस्था के  संयोजक मोहन मदवानी ने देश की आजादी के लिए फाँसी को वरण करने वाले अठारह वर्ष की आयु मे राष्ट्र हित मे प्राण देने वाले सपूत हेमू कालानी से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की बात कही।साथ ही कार्यक्रम के दौरान
देश भक्ति गीत का गायन हुआ।वही चेटीचंड मे नगरीय विकास मे अवकाश के लिए छ. ग. शासन का आभार व्यक्त किया गया। एवं शहीद के बलिदान दिवस पर छुट्टी की मांग की गई।उपस्थित समुदाय मे प्रमुख रूप से मोहन मदवानी, राजीव रात्रे, अरशान राजा, नानक खटूजा, प्रभाकर, खुशाल, मनीष लाहोरानी, पंचायत अध्यक्ष, व्यापारी संघ डा. नाथानी इत्यादि उपस्थित थे। उक्ताशय  जानकारी मोहन मदवानी ने दी।

You missed