बिलासपुर/हिदायत अली की 83 वी जयंती पर हिदायत अली अंतरास्ट्रीय सम्मान2023 का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के सभागार में बड़ी ही गरिमामयी रूप से किया गया

।यह आयोजन
अंतरास्ट्रीय स्टेण्ड बाल फेडरेशन
स्टेण्ड बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया
द्वारा आयोजित
प्रथम ए.जी.एम .मीटिंग
द्वितीय राष्ट्रीय स्टेण्ड बाल सेमिनार
हिदायत अली अंतरास्ट्रीय सम्मान 2023 के रूप में किया गया।इस अवसर पर खेल,प्रतिभा,समाजसेवी, एव पत्रकारों का सम्मान किया गया। श्री हिदायत अली शासकीय सेवा में रहते हुए बिलासपुर में पिछले लगभग पांच दशक से साहित्य एवं खेल के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहे ।श्री हिदायत अली जी को कई बार प्रदेश सहित रास्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्र में सम्मान से नवाजा
गया।

कार्यक्रम के संबंध स्टेण्ड बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्री हिदायत अली के पुत्र जाविद अली ने बताया कि खेल जगत में स्टेण्ड बाल को हिदायत अली ने पहचान दिलाई जो अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है।वही जाविद अली ने बताया कि हिदायत अली ने स्टेण्ड बाल खेल को लेकर कहा था कि
‘”मैं रहूँ या ना रहूँ ,लेकिन स्टेण्ड बाल एक दिन अपनी राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय पहचान जरूर बनाएगा और बिलासपुर का नाम ऊंचा करेगा”हिदायत अली अंतरास्ट्रीय सम्मान 2023 में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस आर कमलेश प्राचार्य बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर, श्री त्रिलोक चन्द्र श्रीवास वरिष्ठ कोकांग्रेस नेता एवं बॉलीवुड अभिनेता एवं श्रीमती नाजमा हिदायत अली समाजसेवी को किया गया वही खेल सेवा के लिये श्री शंकर रॉय ,डॉ अरविंद चितोड़िया स्टेण्ड बाल उत्तरप्रदेश ,डॉ श्याम लाल निराला स्टेण्ड बालसमाजसेवा,डॉ सुनील चतुर्वेदी स्टेण्ड बाल राजस्थान,श्री सलीम खान शिक्षा, खेल,श्री सुनील सागर अभिनेता ,श्री शेख समीर मार्शल आर्ट, श्री सूरज यादव प्रशिक्षक तैराकी,श्री दिलीप जगवानी पत्रकार, श्री भुवन लाल वर्मा पत्रकार श्री रमण किरण साहित्य कार ,पत्रकार ,डॉ अजय निकम स्टेण्ड बाल श्री रामबाबू
स्टेण्ड बाल,श्री विकास चौबे पत्रकार,राकेश खरे पत्रकार ,सुरेश खरे पत्रकार सहित अनेक प्रतिभावानो का सम्मान किया गया।

You missed