बिलासपुर। सेंदरी-कछार-लोफंदी क्षेत्र में उत्खनन माफिया के कारनामों की शिकायत करने वाले होमगार्ड सिपाही  को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं

।इस संदर्भ में रतनपुर महामाया मंदिर में होमगार्ड के रूप में तैनात अमतरा ग्राम निवासी हरिनारायण मरावी पिता भागवत प्रसाद मरावी ने कोनी थाने में लिखित शिकायत करते हुये बताया है कि पुष्पराज ट्रेडर्स सिंघरी संचालक वीरेंद्र साहू के द्वारा केवल1 एकड़ जमीन खरीदी के आड़ में अमतरा-लोफंदी पहुंच मार्ग आम रास्ते पर लगभग 4-5 एकड़ से अधिक  सरकारी जमीन  पर 10-10 फीट तक अवैध गहरी खुदाई करके रेत और मिट्टी निकाला जा रहा है

यह उत्खनन दिनरात बदस्तूर खुले आम  जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है यहाँ से ट्रको और ट्रेक्टरों के जरिये अवैध रूप से रेत और मिट्टी परिवहन किया जा रहा है इस सबध में मरावी ने खुदाई के काम में लगे एक्सीवेटर चालक और वहां मौजूद लोगों को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खुदाई करते वीडियो बनाया गया वही अवैध उत्खनन को रोकने एवं जानकारी देने112 नंबर पर इसकी शिकायत करके बुलाया गया हालांकि 112  पुलिस के लोग वहां पहुंचे लेकिन उन्होंने सारा माजरा देखने के बाद भी कार्यवाही न करते हुए थाने एव विभाग में शिकायत करने की बात करके निकल गए ।इधर अवैध उत्खनन की शिकायत थाने में करने के बाद वीरेंद्र साहू ने आवेदक हरिनारायण मरावी को उनके मोबाइल पर माँ, बहन की गंदी गंदी गाली दिलाते हुए जान से मारने की धमकी मिल रही है आवेदक मरावी ने यह भी बताया है कि उक्त धमकी पुष्पराज ट्रेडर्स सिंघरी संचालक वीरेंद्र साहू के कर्मचारी सुंदर मरकाम जो कि कछार की महिला सरपंच त्रिवेणी मरकाम का पति है के द्वारा दिया जा रहा है आवेदक हरिनारायण मरावी ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते कहा है कि जनहित में किये जा रहे कार्य के बदले जान माल का ख़तरा बन गया है ऐसे में मेरे साथ किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर वीरेंद्र साहू और सुंदर मरकाम पूरी तरह जिम्मेदार होगा ।
                  देखा जा सकता है कि जनहित कार्य करने के बावजूद जानमाल का खतरा नौकरी से षड्यंत्र करके निकालने की धमकी और तमाम अवैध उत्खनन के सबूत के बावजूद अभी तक उत्खनन माफिया पर किसी तरह की कार्यवाही का न होना काफी चीजो को बयां कर रहा है । आवेदक ने शिकायत करते कहा है कि जल्द ही अगर इस मामले में अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो आरोपियों के विरोध में जिला कलेक्टर और एसपी को ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देकर न्याय की मांग की जाएगी।

You missed