Bilaspur- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। वही बिल्हा विधानसभान्तर्गत सऱगांव पथरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरेली पेण्ड्री में श्री दिलीप कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी कार्यक्रम में श्री कौशिक ने बाबा साहेब के श्रीचित्र की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वही श्री कौशिक ने ग्रामवासियों को बाबा साहेब के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि हमे सविधान की जानकारी होनी चाहिए इसके लिए हमे निरन्तर पढ़ना और पढ़ाना होगा इन्होंने बताया डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। उनके पिता का रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई थी इन्होंने बाबा साहेब की शिक्षा में गरीबी को कभी बीच मे नही आने दिये।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी )दिलीप कौशिक ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओं की उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान करते हुए लाभ लेने की बात कही । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एव ग्रामवासी मौजूद रहे।
