वाल्मिकी अम्बेडकर आवास इमली भाटा कयू  ब्लाक के निवासी पानी की किल्लत से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर आज मंगलवार को मोहल्ले की महिलाओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर 1बोर कराने का आग्रह किया है।इन्होंने शिकायत के माध्यम से बताया कि यह पीने के पानी के लिए हायतोबा मचा हुआ है ,यहा लोगों को बसा तो दिया है पर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है ,इन्होंने स्थानीय पार्षद  से इस संबंध में कई बार अवगत कराने की बात कही है पर कोई लाभ नही हुआ है जिस वजह से आज वाल्मिकी अम्बेडकर आवास इमली भाटा कयू  ब्लाक की महिलाओं को भरी दोपहरी तेज धूप में  यहाँ आना पड़ा है जबकि अपनी इन्ही समस्याओं के निजात के लिये मतदाता अपना प्रतिनिधि बनाते है आज बड़ी संख्या में महिलाएं ज्ञापन देने कलेक्टोरेट पहुँची रही।

You missed