बिलासपुर/नगर निगम में सड़क पर नियम विरुद्ध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही किया जाता हैं इसमें अतिक्रमण विभाग इस काम को अंजाम देता है इसमें जब जब इनकी कार्यवाही होती है तो विभाग के कुछ पुराने एक ही जगह सालों से जमे दो एक अधिकारी साथ रहते है और बाकी लूटखसोट टीम रहती हैं ।
पर जब जब ये अतिक्रमण हटाने निकलते हैं तब तब व्यापारियों की शामत आ जाती हैं इनकी कायवाही देखने मे किसी डकैती ,लूट खसोट से कम नही होती हैं ,इनके द्वारा सडक पर लगाने वाले व्यापारियों को तो चलो शिकार बनाया जाता हैं पर वसूली के चक्कर में नियमित लगने वाले दूकानों को जो नियमतः दुकान संचालित कर रहे होते है उन्हें भी बेवजह लूट खसोट का शिकार बना दिया जा रहा है ।इतना ही नहीं इन दुकानदारो ने बताया कि एक तो बेवजह ज़ब्ती कायवाही की जाती हैं वही जुर्माना पटाने पर भी आधी समान दिया जाता हैं ।बाकी समान गायब कर दिया जाता हैअब इस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर लूट खसोट का धंधा क्या इसी तरह चलता रहेगा ,या कुछ एक दुकानदारों को टारगेट में ले लिया गया है ।इस तरह की कायर्वाही पर परेशान व्यापारियों ने जिला कलेक्टर समेत नगरनिगम के उच्चअधिकारियों समेत शहर के जनप्रतिनिधियों से इस तरह की लुतखसोट कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की है ।
