Bilaspur-शहर महिला कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे राजधानी ब्लड बैंक की सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। सिविर में पुरुषों से ज्यादा  महिलाओं ने रक्तदान किया

।इस संबंध में शिविर में पहुंची प्रदेश महासचिव शिल्पी तिवारी ने बताया कि रक्तदान एक महादान है आज रक्तदान शिविर में पुरूषों से अधिक  20 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया है। इन्होंने कहा कि मेरा मानना है

कि हर किसी को रक्तदान करना चाहिए ताकि  जरूररतमंदों तक रक्त पहुंच सके।वही रक्तदान शिविर पर दिलीप पाटिल झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष  ने बताया कि  शहर महिला कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं राजधानी ब्लड बैंक के सभी लोगों का में धन्यवाद देता हूँ साथ ही विशेष तौर पर यहां कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले एव रक्तदान करने वाले  का आभार व्यक्त करता हूँ ।इन्होंने आगे कहा कि अभी हमारे द्वारा इस तरह का सुरूवात किया जा रहा है आज हमने जो रक्तदान किया है वह निश्चित तौर पर किसी न किसी के जीवन को बचाने में सहयोग करेगा साथ ही निरंतर हमारा प्रयास रहेगा कि हम आगे  वृहद रूप से रक्तदान करके हर जरूरत मंद को लाभ  पहुंचा सके।

You missed