जांजगीर-चांपा। नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरदिया पेंड्री के मध्य सिद्ध बाबा मंदिर के पास बीती रात को ऑटो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई

ऑटो में सवार मजदूर पंजाबी भट्टे से कमाने खाने के बाद अपने गृह ग्राम ठाकुरदिया वापस आ रहे थे, तभी ठाकुर्दिया की ओर से ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर पर वापस आ रहा था। रात में वाहन में कम रोशनी होने के कारण दोनों के मध्य भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठाकुरदिया-पेंड्री के मध्य सिद्ध बाबा मंदिर के पास बीती रात 11 जून को ऑटो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई ऑटो में सवार मजदूर पंजाबी भट्टे से कमाने खाने के बाद अपने गृह ग्राम ठाकुरदिया वापस आ रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर पर वापस आ रहा था रात में वाहन में कम रोशनी होने के कारण दोनों के मध्य भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, मृतक दिलीप भारद्वाज पिता बहुरदास भारद्वाज उम्र 35 वर्ष ठाकुरदिया निवासी है।बाकी सवारियों को मामूली चोटें आई जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में जारी है। युवक की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीण राछाभाटा चौक में चक्का जाम में बैठ गए चक्का जाम सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे समाप्त हुआ। ग्रामीणों एवं परिजनों की मांग है मृतक के बच्चों को अच्छी स्कूल में पढ़ाई की सुविधा दी जाए एवं तत्काल मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा राशि दिया जाए एवं मृतक की पत्नी को नौकरी दिया जाए या पेंशन दिया जाए। घटनास्थल में जांजगीर एसडीएम नंदनी साहू, नवागढ़ तहसीलदार अमरनाथ श्याम, नायाब तहसीलदार प्रीति शर्मा, एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी शैलेंद्र कुमार, नवागढ़ टीआई रविंद्र अनंत मौके पर पहुंच कर परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाइश दी एवं प्रशासन के द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को 25 हजार मुआवजा राशि एवं दुर्घटना कारित ट्रैक्टर मालिक दिनेश कर्ष के द्वारा 50 हजार मृतक के परिजनों को दिया गया एवं अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बाकी मांगों को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। मौके पर अधिकारियों द्वारा दी गई समझाइश से चक्काजाम शाम 4ः30 बजे समाप्त होने हो गया। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।

You missed