
बिलासपुर/सिटी कोतवाली के पास के कुछ व्यापारियों को स्थानांतरित करके शनिचरी चौपाटी के सामने निगम प्रशासन ने गुमटी बनाकर काबीज किया है

वही यहां पर लगभग 49 दुकानों को नियमानुसार निर्धारित जगह पर स्थापित किया है किंतु इन्हीं में से एक दुकानदार ने अवैध रूप से अपनी जगह के बजाय मंदिर के सामने कब्जा कर लिया है इस संबंध में यहा के स्थानीय व्यापारी जुबेर मेमन ने बताया कि इन्ही गुमटियों में से एक व्यापारी करीम खान ने यहां के अध्यक्ष के सह पर अपनी गुमटी अपने निर्धारित जगह से हटाकर रातो रात मंदिर के सामने लगा दिया है

इन्होने आगे बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर, निगम कमिश्नर एव ज़ोन प्रभारी से कर दिया गया है वही ज़ोन प्रभारी राज कुमार मिश्रा के द्वारा अवैध रूप से लगाये गए गुमटी को हटाने के आदेश जारी करने के बाद भी बलात रूप से काबिज करके हटाया नही जा रहा है इस पर शिकायत कर्ता ने प्रशासन और निगम से अनुरोध किया है कि जिसे जहां पर जगह दे दिया गया है उन्हें वही रखा जाये ।
दूसरी ओर वहाँ के एक स्थानीय नागरिक सतीश कछुवाहा ने बताया कि मंदिर के सामने इस तरह से गुमटी लगा दिया गया है वह बहुत ही गलत है इस गुमटी के कारण मंदिर का सामने अवरोध हो गया है जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में निगम प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमटी को स्थान्तरित कर देना चाहिए।
ऐसे में अब देखना है कि सारे विरोध के बाद भी एक व्यक्ति निगम प्रभारी समेत निगम प्रशासन को ठेंगा दिखा कर कब तक अवैध कब्जा जमाए रखता है ।
